सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जीतीं वाराणसी व अयोध्या की टीमें
सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जीतीं वाराणसी व अयोध्या की टीमें
मुरादाबाद, 04 दिसम्बर (हि.स.)। खेल निदेशालय उप्र लखनऊ एवं उप्र हैंडबाल संघ के समन्वय से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के दो सेमीफाइनल मैच बुधवार को सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम रामगंगा विहार मुरादाबाद में हुए। मैच का शुभारम्भ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता का पहले सेमीफाइनल में वाराणसी ने और दूसरे सेमीफाइनल में अयोध्या ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अयोध्या बनाम बनारस के मध्य गुरुवार को दोपहर 1 बजे से खेला जाएगा।
क्षेत्रीय कीडाधिकारी नरेश चन्द्र यादव एवं क्षेत्रीय ओलम्पिक संघ के सचिव डॉ अजय पाठक ने बुकें व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल वाराणसी बनाम प्रयागराज के मध्य खेला गया। जिसमें वाराणसी ने 11-5 से जीत दर्ज का फाइनल में जगह बनाई। वाराणसी की ओर से सर्वाधिक स्कोर नैना यादव ने 3, रेशमा ने 2 शिवांगी, सताक्षी, अन्तिमा और काजल ने एक-एक गोल किया। प्रयागराज की ओर से सर्वाधिक गोल वैष्णवी ने 2, मारिया, निधि, ने एक-एक गोल किये।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल अयोध्या बनाम बस्ती के मध्य खेला गया जिसमें अयोध्या ने बस्ती को 27-25 से से पराजित किया। अयोध्या की ओर से सर्वाधिक गोल अराधना ने 09 राजपति ने 6 दिया ने 5 गोल किया। वही बस्ती की ओर से सताक्षी ने 10 सुनीता ने 07 रचना ने 3 गोल किये। प्रतियोगिता का फाइनल मैच अयोध्या बनाम बनारस के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता के निर्णायक, वेजनाथ यादव, नफीस अहमद, संदीप राय, प्रेमप्रकाश, अमित पाण्डेय, सूर्यभान, सूर्यपाल, देवेन्द सिंह, सुधीश सिंह, मोहित सचिन, नवनीत सिंह। इस अवसर कुलदीप सिंह, धीरज सिंह, आसिफ सिद्दीकी, ललिता चौहान, नेहा, सीएल वर्मा आदि उपस्थित रहे।