प्रयागराज पुलिस की बड़ी सफलता: चेन स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 6 बदमाश गिरफ्तार, लाखों के जेवर और 8 बाइक बरामद
प्रयागराज पुलिस की बड़ी सफलता: चेन स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 6 बदमाश गिरफ्तार, लाखों के जेवर और 8 बाइक बरामद

प्रयागराज: प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के 6 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लाखों रुपये के सोने के जेवरात, आठ मोटर साइकिलें और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई डीसीपी सिटी अभिषेक भारती के निर्देश पर की गई। प्रयागराज कमिश्नरेट के धूमनगंज, सिविल लाइंस और पूरामुफ्ती थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने कैंट थाने की पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरोह के सदस्यों को शनिवार को कैंट थाना क्षेत्र के बसन्त बिहार कालोनी के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने बताया कि यह गिरोह मुख्य रूप से नगर क्षेत्र के सिविल लाइंस, धूमनगंज और पूरामुफ्ती इलाकों में सक्रिय था। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने चार सोने की चेन, एक सोने का लॉकेट, आठ विभिन्न कंपनियों की मोटर साइकिलें (जिनका प्रयोग स्नेचिंग में किया जाता था) और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद जेवरातों की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 6 बदमाशों की पहचान हो गई है। इनमें धूमनगंज थाना क्षेत्र के गयासुद्दीन पुर ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अनुभव रावत उर्फ ईशू पुत्र संतोष रावत, भागलपुरवा गांव निवासी राहुल उर्फ नन्हा पासी पुत्र ननका पासी, इसी गांव का सोनू पासी पुत्र कमलेश पासी, आशीष निषाद पुत्र बुद्धू राम निषाद, गद्दी चौराहा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी सौरभ सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह और मीरापट्टी निवासी अंशु कुशवाहा पुत्र सतीश चन्द्र कुशवाहा शामिल हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर में बढ़ती आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह सफलता मिली है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।