दिव्यांगजनों हेतु विकास खण्ड वार चिन्हॉकन शिविरों का आयोजन: सहायक उपकरणों एवं विभागीय योजनाओं का मिलेगा लाभ

दिव्यांगजनों हेतु विकास खण्ड वार चिन्हॉकन शिविरों का आयोजन: सहायक उपकरणों एवं विभागीय योजनाओं का मिलेगा लाभ

प्रयागराज: जनपद प्रयागराज में दिव्यांगजनों के कल्याण एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, ज़िला प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत, ज़िला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तत्वावधान में जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं चिन्हित शहरी क्षेत्र में दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण उपलब्ध कराने तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु वृहद स्तर पर चिन्हॉकन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

अभियान का उद्देश्य एवं प्राप्त होने वाले लाभ:

यह विशेष अभियान जनपद के पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत उनकी आवश्यकतानुसार उपयुक्त उपकरण प्रदान करने पर केंद्रित है। इन उपकरणों में दिव्यांगजनों की गतिशीलता, श्रवण क्षमता, दृष्टि, तथा दैनिक जीवन के कार्यों को सुगम बनाने हेतु आवश्यक सामग्री शामिल है। वितरित किए जाने वाले प्रमुख सहायक उपकरणों की सूची निम्नलिखित है:

  • ट्राईसाइकिल (मोटराइज्ड एवं सामान्य)
  • वैशाखी (क्रचेस)
  • कान की मशीन (हियरिंग एड्स)
  • व्हील चेयर
  • एम0आर0 किट (मानसिक मंदता हेतु)
  • ब्रेल किट एवं स्मार्ट फोन (दृष्टिबाधितों हेतु)
  • बनावटी हाथ-पैर (कृत्रिम अंग/प्रोस्थेसिस)
  • कैलीपर्स

ये उपकरण दिव्यांगजनों के जीवन को अधिक सुगम बनाने, उनकी निर्भरता कम करने और समाज में उन्हें बेहतर ढंग से एकीकृत होने में सहायता प्रदान करेंगे।

विभिन्न विकास खण्डों में शिविरों का कार्यक्रम:

इस विशेष अभियान के तहत, पात्र दिव्यांगजनों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए, चिन्हॉकन शिविरों का आयोजन संबंधित विकास खण्ड परिसरों में किया जाएगा। शिविरों का विस्तृत कार्यक्रम निम्नानुसार है:

  • मई 2024 में आयोजित होने वाले शिविर:

    • विकास खण्ड उरूवा: 16 मई
    • विकास खण्ड जसरा: 19 मई
    • विकास खण्ड शंकरगढ: 20 मई
    • विकास खण्ड कौधियारा: 21 मई
    • विकास खण्ड करछना: 22 मई
    • विकास खण्ड चाका: 23 मई
    • विकास खण्ड प्रतापपुर: 24 मई
    • विकास खण्ड हण्डिया: 26 मई
    • विकास खण्ड सैदाबाद: 27 मई
    • विकास खण्ड धनूपुर: 28 मई
    • विकास खण्ड होलागढ: 29 मई
    • विकास खण्ड सोरांव: 30 मई
    • विकास खण्ड मऊआइमा: 31 मई
  • जून 2024 में आयोजित होने वाले शिविर:

    • विकास खण्ड कौडिहार: 02 जून
    • विकास खण्ड श्रंृग्वेरपुरधाम: 03 जून
    • विकास खण्ड फूलपुर: 04 जून
    • विकास खण्ड बहादुरपुर: 05 जून
    • विकास खण्ड बहरिया: 06 जून
    • विकास खण्ड सहसो: 10 जून
    • विकास खण्ड कोरॉव: 11 जून
    • विकास खण्ड भगवतपुर: 12 जून
  • शहरी क्षेत्र हेतु विशेष शिविर:

    • शहर के राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास परिसर, सी0पी0आई0 कैम्पस, प्रयागराज में: 13 जून

समस्त शिविरों का आयोजन निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 4ः00 बजे तक किया जाएगा।

शिविर में संपादित होने वाले कार्य:

इन चिन्हॉकन शिविरों में केवल सहायक उपकरणों हेतु लाभार्थियों की पहचान ही नहीं की जाएगी, बल्कि दिव्यांगजनों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी संपादित होंगे। शिविर के प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं:

  1. सहायक उपकरण हेतु चिन्हॉकन: कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत ऐसे पात्र दिव्यांगजन, जिन्हें पिछले 03 वर्ष पूर्व इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है (अर्थात जिन्होंने वर्ष 2021-22 या उससे पूर्व सहायक उपकरण प्राप्त किए थे) अथवा जो पहली बार आवेदन कर रहे हैं, उनका नियमानुसार परीक्षण एवं चिन्हॉकन किया जाएगा।
  2. दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्माण: ऐसे दिव्यांगजन जिनके पास अभी तक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी वैद्य दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं है, उनके प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
  3. यू0डी0आई0डी0 कार्ड निर्माण: भारत सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए यूनिक डिसएबिलिटी आई.डी. कार्ड (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) हेतु भी आवश्यक कार्यवाही संपादित की जाएगी। यह कार्ड भविष्य में दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सहायक होगा।
  4. अन्य विभागीय योजनाओं हेतु चिन्हॉकन: दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं यथा- दिव्यांग पेंशन योजना, शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन हेतु ऋण/अनुदान योजना एवं करेक्टिव सर्जरी/कॉक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों की पात्रता जांच कर उनका चिन्हॉकन किया जाएगा।

शिविर में पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज:

चिन्हॉकन शिविर में उपस्थित होने वाले इच्छुक एवं पात्र दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि वे अपने साथ निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज मूल एवं छाया प्रति में अवश्य लाएं, ताकि पंजीकरण एवं पात्रता सत्यापन की प्रक्रिया सुगमता से पूर्ण हो सके:

  • आय प्रमाण पत्र (नवीनतम)
  • बैंक पास बुक की छाया प्रति (खाता संख्या और IFSC कोड स्पष्ट हो)
  • आधार कार्ड की छाया प्रति
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड की छाया प्रति (यदि उपलब्ध हो)
  • दिव्यांगता प्रर्दशित करती हुई 02 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ

प्रशासनिक व्यवस्था:

कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं सफल क्रियान्वयन हेतु ज़िला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ज़िलाधिकारी महोदय ने इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को निर्देशित किया है तथा उनके दायित्वों का विधिवत निर्धारण भी किया है, ताकि दिव्यांगजनों को बिना किसी बाधा के इन शिविरों का लाभ मिल सके।

अपील:

समस्त पात्र दिव्यांगजनों से अपील की जाती है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने संबंधित विकास खण्ड/नियर्ित स्थान पर आयोजित होने वाले चिन्हॉकन शिविर में ससमय उपस्थित होकर कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं। ज़िला प्रशासन दिव्यांगजनों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के प्रति कटिबद्ध है और यह अभियान उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।