संगम नगरी में लगी धारा 144

संगम नगरी में लगी धारा 144

संगम नगरी में लगी धारा 144

प्रयागराज। नव वर्ष के आगमन पर प्रयागराज जिला व पुलिस प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। इसका आदेश ना मानने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, बार, मॉडल शॉप तथा छोटे-बड़े गेस्ट हाउसों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वहीं मौज मस्ती के लिए युवा वर्ग के लोग जमुना और गंगा में नाव व वोट पर पार्टी मनाने के लिए पहुंचेंगे, ऐसे लोगों पर भी जल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस उन्हें रोकने के लिए घाटों के आसपास मुस्तैद रहेगी। जिला व पुलिस प्रशासन की ओर नाव पर किसी भी प्रकार पार्टी का आयोजन न करने की हिदायत दी गई है, उधर नए साल के आगमन पर किसी भी आयोजन के लिए नगर मजिस्ट्रेट के यहां आवेदन करने को कहा गया है उनके आदेश बिना कोई भी आयोजन मान्य नहीं होगा। अगर किसी जगह पर बिना आदेश के आयोजन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ जिला व पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी को सड़कों पर हुड़दंग करने वालों पर भी पुलिस की निगहबानी है। हर चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश एसएसपी ने दे रखते हैं।
 इसी के तहत आज *एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने अपने नेतृत्व में सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे से बस अड्डा तक पैदल चेकिंग अभियान चलाया।