इविवि और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का तीन दिवसीय अनुवाद कार्यशाला

अंग्रेजी और बांग्ला की बीस पुस्तकों का हिन्दी में होगा अनुवाद

इविवि और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का तीन दिवसीय अनुवाद कार्यशाला

प्रयागराज, 27 जनवरी । नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली की ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान तथा राजभाषा अनुभाग के सहयोग से तीन दिवसीय अनुवाद कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 29 जनवरी से 31 जनवरी तक चलने वाली इस कार्यशाला में अंग्रेजी और बांग्ला भाषा की लगभग 20 पुस्तकों का हिन्दी भाषा में अनुवाद किया जाना है।



यह जानकारी इविवि की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने दी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 15 अध्यापक और शोधार्थी भाग लेंगे। कार्यशाला के दौरान ही नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक (हिन्दी) पंकज चतुर्वेदी व अन्य आमंत्रित विशेषज्ञों प्रो. राजेंद्र कुमार, प्रो. संजय दत्ता राय तथा क्रांति शुक्ला के सानिध्य में सभी अनुदित पुस्तकों का संपादन किया जाएगा। शीघ्र ही इन पुस्तकों का प्रकाशन नेशनल बुक ट्रस्ट करेगा।