लोकबंधु अस्पताल में अब निःशुल्क होगा मोतियाबिन्द का इलाज
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ऑपरेशन सुविधा का किया शुभारंभ
लखनऊ, 27 जनवरी। लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में अब मोतियाबिन्द का निःशुल्क इलाज होगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा का शुभारंभ किया है।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार अस्पतालों को अपग्रेड कर रही है। आधुनिक सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में लोक बंधु अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा प्रारम्भ की गई है। यहां फेको तकनीक से मोतियाबिंद के ऑपरेशन होंगे। ऑपरेशन पूरी तरह से निशुल्क होंगे। बड़े अस्पतालों से मरीजों का दबाव कम होगा। आशियाना, कानपुर रोड, आलमबाग, पीजीआई के आसपास के लोगों को आंखों का ऑपरेशन कराने में ज्यादा दूर का सफर नहीं तय करना होगा।
उन्होंने कहा की ऑपरेशन से पहले की सभी जांचें अस्पताल में मुफ्त होंगी। मरीज को अस्पताल में फेको तकनीक से ऑपरेशन के बाद ज्यादा समय अस्पताल में नहीं गुजारना होगा। ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद ही मरीज की अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पहले दिन 25 मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन किए गए। कार्यक्रम में अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।