सपा पार्षद फजल खान के मिनी सदन की सदस्यता समाप्त करने की मांग

देश व समाज के लिए खतरा बन चुका राष्ट्रद्रोह का आरोपी फजल खान : किरन जायसवाल

सपा पार्षद फजल खान के मिनी सदन की सदस्यता समाप्त करने की मांग

प्रयागराज, 15 जून । भारतीय जनता पार्टी के पार्षद दल की सचेतक वरिष्ठ पार्षद किरन जायसवाल ने बुधवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से सपा पार्षद फजल खान के मिनी सदन की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।

उन्होंने शासन को नगर निगम से पत्र प्रेषित करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 78 का सपा पार्षद फजल खान जिस पर राष्ट्रद्रोह और अन्य कई प्रकार के अवांछित मुकदमे चल रहे हैं । पिछले दिनों शुक्रवार को अटाला क्षेत्र में पत्थरबाजी का कांड करने वाले सरगना जावेद की टीम का मुख्य लीडर रहा है। उस पर जिला प्रशासन गैंगस्टर एक्ट लगाकर कानूनन कार्रवाई कर रही है और बहुत जल्द कुख्यात एवं अपराधी पार्षद फजल खान पुलिस प्रशासन के कब्जे में होगा।

उन्होंने कहा कि सपा पार्षद फजल खान इस देश और समाज के लिए खतरा बन चुका है और मिनी सदन की मर्यादा को कलंकित कर रहा है। नगर निगम मिनी सदन में महिला पार्षदों एवं वरिष्ठ पार्षदों के प्रति इनका व्यवहार अत्यंत अलोकतांत्रिक और सदन की गरिमा के विरुद्ध रहा है। ऐसे में मिनी सदन की मर्यादा को बचाते हुए तत्काल प्रभाव से सपा पार्षद फजल खान की सदस्यता समाप्त करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने की कृपा करें।