स्वरूपरानी अस्पताल प्रशासन को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिए 65 वेंटिलेटर
प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों की सहूलियत के लिए स्वरूपरानी अस्पताल प्रशासन को शासन की तरफ से 65 वेंटिलेटर मशीनें भी दीं। डिप्टी सीएम ने सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का उत्साह भी बढ़ाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस समय देश को आप की सेवा की जरूरत है। प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानकर इलाज दें।
डिप्टी सीएम से कहा गया कि यदि मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी तो हालात बिगड़ सकते हैं। क्योंकि सभी संसाधन सीमित हैं। अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं। उनसे सभी मरीजों को आक्सीजन सप्लाई दी जा रही है। बताया गया कि पिछले दिनों मरीजों की संख्या बढऩे पर बेड, ऑक्सीजन व दवाओं का संकट खड़ा हो गया था। वह स्थिति काफी खतरनाक थी। उप मुख्यमंत्री को यह भी बताया गया कि पिछले दिनों अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाई गई है। आइसीयू के लिए भी संसाधन बढ़ाए जा रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने एसआरएन अस्पताल में यह भी जाना कि अस्पताल प्रशासन को लोगों के इलाज में किस तरह की कठिनाई आ रही है। कौन-कौन से संसाधन नहीं हैं। हालांकि सभी चीजें सामान्य बताई गईं। यह भी कहा गया कि दो तीन दिनों से मरीजों की संख्या में कमी आने से काफी राहत है। अब बेड की भी किल्लत नहीं हो रही हैं। कोविड के एल-3 लेवल वार्ड में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं है। वहां बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है।