"स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" का आयोजन माघ मेले के पुलिस लाइन के मानसरोवर सभागार में किया गया
पुलिस लाइन के मानसरोवर सभागार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस मित्र द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" का आयोजन माघ मेले के पुलिस लाइन के मानसरोवर सभागार में किया गया | इस शिविर को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा-अर्चना कर शिविर का आरंभ किया गया |
इस अवसर पर सर्वप्रथम माघ मेले में नियुक्ति पेशकार SI श्री आनंद साहू द्वारा एवं परिक्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज में कार्यरत महिला आरक्षी शालिनी शुक्ला द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया | ततपश्चात कुल 152 रक्तदानियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया , जिनमे 20 के करीब महिलाओ ने भी रक्तदान किया | इसके साथ ही एंटी क्राइम के सदस्यों द्वारा इस मुहिम में हिस्सा लेते हुए बढ़चढ़ कर स्वैच्छिक रक्तदान किया गया |
इसके पश्चात आईजी रेंज प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह एवं उनके पुत्र श्री सृजन प्रताप सिंह एवं श्रेष्ठ सिंह द्वारा भी स्वैच्छिक रक्तदान किया गया |
अगवत कराना है कि आप इस शुभ अवसर पर पुलिस मित्र द्वारा अयोजित यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 5 जनपदो, माघ मेला प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी एवं जनपद कुशीनगर में भी आयोजित किया गया, जहाँ क्रमशः माघ मेले में सर्वाधिक 152 लोगो ने रक्तदान किया, जनपद फतेहपुर में 26, जनपद प्रतापगढ़ में 7, जनपद कौशाम्बी में 19 एवं जनपद कुशीनगर मे 15 यूनिट रक्तदान हुआ | कुल मिलकर आज पुलिस मित्र द्वारा 5 जनपदो में कुल 219 यूनिट रक्तदान हुआ।