प्रयागराज: करछना के डीहा गांव में नहर में मिला अज्ञात युवक का शव

सिर पर गंभीर चोट के निशान, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डीहा गांव में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गांव के पास बहने वाली नहर में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ देखा। शव मिलने की खबर तेजी से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल का मुआयना किया और ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस द्वारा शव की शुरुआती जांच-पड़ताल की गई, जिसमें पाया गया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं।

शव के सिर पर चोट के निशानों और जिस तरह से शव को नहर में फेंका गया था, उसे देखकर पुलिस और ग्रामीणों को आशंका है कि युवक की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई होगी। हत्यारों ने पहचान छिपाने या सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को लाकर डीहा गांव के पास वाली इस सुनसान नहर में फेंक दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराने के भरसक प्रयास किए। आसपास के गांवों और वहां मौजूद लोगों से शव की पहचान के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो पाई।

पहचान न हो पाने की स्थिति में, पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के सही कारणों और समय का पता चल सकेगा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है ताकि शव की शिनाख्त हो सके और हत्यारों तक पहुंचा जा सके। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।