एनएसयूआई ने मनाया 51वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम
एनएसयूआई ने मनाया 51वां स्थापना दिवस का कार्यक्रम
एनएसयूआई इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई ने एनएसयूआई के 51वे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में मनाया। कार्यक्रम में एनएसयूआई की संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री स्व०इंदिरा गांधी को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई तत्पश्चात इंदिरा गांधी के विचारों एवं एनएसयूआई की स्थापना को लेकर उनके सोच पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर अंक सुधार परीक्षा की कॉपी न जमा करने को लेकर छात्र काफी परेशान थे। एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा ने बताया कि एनएसयूआई इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा दोपहर 12 बजे स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का कार्यक्रम था परंतु जब सूचना मिली कि परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में छात्र छात्राओं की कॉपियां नही जमा हो रही है तो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय जाकर कॉपियां जमा करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन की जब मांगे मान ली गई तत्पश्चात वही धरना स्थल पर ही अपना 51वा स्थापना दिवस मनाया। जिला अध्यक्ष अक्षय क्रांतिवीर ने कहा की एनएसयूआई की स्थापना का उद्देश्य था कि छात्रों की लड़ाई लड़ना और आज हम लोगों ने अपने स्थापना दिवस के दिन छात्रों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी यह हमारे लिए सौभाग्य की बात बात है।
इस दौरान NSUI इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा, जिलाध्यक्ष अक्षय क्रांतिवीर,अमित द्विवेदी,अभिषेक द्विवेदी,अकांक्षा मिश्रा, हरिओम सिंह,दुर्गेश कोमलाक्ष गिरी,कमलेश,देवेंद्र,सत्यम शुक्ला, इंद्रजीत,देवेंद्र,अंकित यादव,प्रवीण,प्रियांशू,धनंजय आज़ाद,सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।