शांति व सौहार्द के साथ मनाएं भाईचारे के प्रतीक का पर्व होली - एसडीएम
थाना कोरांव में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक में थाना प्रभारी ने क्षेत्र के बारे में ली जानकारियां
कोरांव प्रयागराज शांति व सौहार्द के साथ भाईचारे के प्रतीक का पर्व होली का त्यौहार सभी समुदायों के लोग मिलकर मनाएं, कहीं भी किसी भी प्रकार से सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रखें।
क्षेत्र में होलिका दहन के दौरान भी कहीं किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदातें न होने पाएं, होलिका दहन के दौरान ऊपर से गुजरे बिजली के तारों का लोग ध्यान रखें, जिससे किसी भी प्रकार की किसी भी स्थान पर अप्रिय अनहोनी की घटनाएं न घट सके उक्त बातें नवागंतुक उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया ने थाना कोरांव में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को संबोधित करने के दौरान कही। उपजिलाधिकारी ने थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह को संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर उनकी लगातार मानिटरिंग करते रहने का भी निर्देश दिया है।
इसी प्रकार पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों एवं नगरीय क्षेत्र के लोगों से प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने इससे पूर्व होलिका दहन को लेकर हुई वारदातों व घटनाओं के बारे में जानकारी जुटाई। प्रभारी निरीक्षक ने उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि शांतिपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाने के लिए पुलिस तत्पर रहेगी, जिसमें जन सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने उपस्थित लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। प्रभारी निरीक्षक ने शराब पीकर सड़क पर न टहलने व मोटर वाहन न चलाने का निर्देश दिया है। पीस कमेटी की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष कोरांव नरसिंह केसरी ने भी उपस्थित लोगों से शांति व सौहार्द के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की। ब्लाक प्रमुख कोरांव रामअवध कुशवाहा ने उपस्थित लोगों से कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे के प्रतीक का पर्व है। सभी समुदाय व संप्रदाय के लोगों से आपसी भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से आनंद केसरी उर्फ मुन्ना सर्राफ, राजेश त्रिपाठी, शिवाकांत पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि भलुहा राजू सिंह, प्रमोद पयासी, जाफर अली, सभासद शैलेश सिंह शैलू, सभासद सचिन केसरी, सभासद अरविंद तिवारी समेत भारी संख्या में ग्रामीण गणमान्य लोग व नगर के व्यवसाई मौजूद रहे।