सपा ने कई बूथों पर फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप
सपा ने कई बूथों पर फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप
लखनऊ, 07 मार्च । विधानसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने ट्विटर के जरिए चुनाव आयोग से शिकायत की है कि कई बूथों पर फर्जी वोट डलवाये जा रहे हैं। दलित वोटरों को धमकाया जा रहा है। ग्राम प्रधान मतदाताओं से गुंडागर्दी कर रहे हैं।
सपा ने आरोप लगाया कि जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 37, 38 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के लोग सपा के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों को धमका रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें। इसके अलावा जौनपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-243 पर पीठासीन अधिकारी एवं गांव के प्रधान फर्जी वोट डलवा रहे हैं। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर 316 और 317 पर भाजपा समर्थित प्रधान गुंडई कर रहे हैं। मौके पर मौजूदा पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं कर रहे हैं। सपा ने इससे जुड़ा वीडियो भी जारी किया है।
सपा ने कहा कि केराकत विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-280 पर भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं को धमका रहे हैं। इसी तरह गाजीपुर जिले की जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-368 पर पीठासीन अधिकारी वोट डालने नहीं दे रहे हैं। चंदौली जिले की सकलडीहा सीट के बूथ संख्या-34 पर महिला मतदाताओं पर भाजपा के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है। वाराणसी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 255 पर बेहद स्लो वोटिंग हो रही है। मतदान करने के लिए लाइनों में लगे मतदाता परेशान हैं।