कानपुर : मतदान से पहले पकड़ी गई 54 पेटी शराब
कांग्रेस का समर्थक बताया जा रहा है आरोपी
कानपुर, 19 फरवरी । चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मतदाता मतदान करने की तैयारी ही कर रहा है कि शनिवार को 54 पेटी देशी शराब बरामद हो गई। इसको लेकर कहा जा रहा है कि यह शराब चुनाव में बंटनी थी। इसके साथ ही आरोपी को कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक बताया जा रहा है।
आबकारी विभाग और काकादेव पुलिस ने संयुक्त रुप से शनिवार को मतदान से एक दिन पहले काकादेव एम ब्लॉक में छापेमारी की। छापेमारी में 54 पेटी देशी शराब एक घर से बरामद हुई और पुलिस लोडर से शराब को थाना ले आई। इस पर अधिवक्ताओं ने काकादेव थाना का घेराव किया और काफी देर तक हंगामा होता रहा। मामला दो थानों के बार्डर का रहा तो उसको लेकर भी गहमागहमी रही और अन्तत: मामला कल्याणपुर थाना का निकला। इस पर शराब के साथ पूरे मामले की जांच कल्याणपुर थाना को सौंप दी गई।
डीसीपी बीबीजीटी एस मूर्ति ने बताया कि 54 पेटी देशी शराब बरामद हुई है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जो आरोपी पकड़ा गया है वह कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थक है और मतदान से पहले की सायंकाल को मतदाताओं में शराब का वितरित किया जाना था। इसकी पूरी जांच की जा रही है। अगर कोई दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।