ईवीएम मशीनों के साथ पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

ईवीएम मशीनों के साथ पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

ईवीएम मशीनों के साथ पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

कानपुर देहात, 19 फरवरी । उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में चुनाव प्रचार थम गया है और अब प्रशासन मतदान कार्मिकों को ईवीएम मशीनों के साथ लैस करके मतदान केंद्रों की ओर रवाना कर दिया है।
कानपुर देहात की चार विधानसभाओं में रविवार को मतदान होना है जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कानपुर देहात के माती कलेक्ट्रेट ग्राउंड में आए हुए सभी मतदान कार्मिक इस मैदान से अपनी सभी जरूरी मतदान प्रक्रिया से संबंधित मशीनें व दस्तावेज लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो रहे है।

कानपुर देहात में 355 बसों के द्वारा जनपद की 4 विधानसभाओं के लिए 6602 मतदान कार्मिक अपने अपने पोलिंग सेंटरों की ओर रवाना हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए 1651 मत दे स्थलों व 1137 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की है। इस प्रकार 7272 कर्मचारी निर्वाचन के लिए पोलिंग पार्टी के रूप में ड्यूटी करेंगे। कानपुर देहात के लगभग 13,50,000 मतदाता 20 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करेंगे। इस मतदान प्रक्रिया के लिए 69 कंपनी सशस्त्र बल की बुलाई गई हैं और सभी पोलिंग सेंटरों पर इनकी तैनाती की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रहा है।