पांचवें चरण का मतदान रविवार को, 23 विधानसभाएं संवेदनशील

पांचवें चरण का मतदान रविवार को, 23 विधानसभाएं संवेदनशील

पांचवें चरण का मतदान रविवार को, 23 विधानसभाएं संवेदनशील

26 फरवरी । विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान रविवार को होगा। इस चरण में प्रयागराज, प्रतापगढ़,कौशाम्बी, चित्रकूट, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, अयोध्या, सुलतानपुर, बाराबंकी और अमेठी कुल 12 जिलों सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। शांतिपूर्ण तरीके चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए बूथों केंद्रीय सुरक्षा बल के अलावा भारी संख्या स्थानीय पुलिस को तैनात किया जायेगा।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 12 जिलों की 61 विधानसभाओं में मतदान होना है। इन 61 विधानसभाओं के 204 थानाक्षेत्रों में 14,026 मतदान केंद्र और 25,974 मतदेय स्थल पर मतदान किया जायेगा। कुल 23 विधानसभाओं को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। कुल 1,119 मजरे व मोहल्ले वल्नरेबल चिन्हित किए गए हैं जबकि 4,547 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल माना गया है। 152 पिंक बूथ बनाये गये, जहां 20 महिला निरीक्षक, उपनिरीक्षक, और 295 मुख्य आरक्षी व आरक्षी महिला पुलिस की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि जिलों में शांतिपूर्ण चुनाव को कराने के लिए बुथ ड्यूटी के लिए 856.1 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल प्राप्त हुई है। इनमें इनमें से बूथ ड्यूटी के लिए 805.11 कम्पनी, स्ट्रांगरूम ड्यूटी के लिए 14 कम्पनी, ईवीएम सुरक्षा के लिए 4.67 कंपनी लगायी गई है। कानून व्यवस्था के लिए 45.61 कंपनी दी गई, जिसमें 22.67 कंपनी क्यूआरटी ड्यूटी लगाई गई है।