साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर में डाला वोट,कहा जो राम को लाये हैं हम उनको लायेंगे
साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर में डाला वोट,कहा जो राम को लाये हैं हम उनको लायेंगे
हमीरपुर, 20 फरवरी । फतेहपुर से लोकसभा सांसद व केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने रविवार को हमीरपुर में मतदान करने के बाद कहा कि जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे।
वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक नई दिशा की तरफ चल पड़ा है। कई मुश्किल लक्ष्य हासिल किये जा चुके है। कई लक्ष्यों को तय करने के इरादे से हम आगे बढ़ रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने चाहे सिंचाई के लिए हो, पेयजल के लिए हो, हर क्षेत्र में काम किया है। सदर जैसे छोटे से कस्बे में घर-घर पाईपलाइन से गैस पहुंचाई जा रही है। यह सब मोदी और योगी की सरकार ने किया है।
सपा रालोद के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश और राहुल गांधी का गठबंधन 2017 के विधान सभा चुनाव में भी था। परिणाम क्या हुआ ? सब जानते हैं। साध्वी ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि लोकतंत्र के महापर्व को उत्साहपूर्वक मनाते हुए घरों से निकलें। प्रदेश के भले के लिए एक अच्छी सरकार को चुनने के लिए मतदान करें। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता अपने मताधिकार के माध्यम से उत्तर प्रदेश निर्माण की इस प्रक्रिया में अपना योगदान सुनिश्चित करेगी।