केशव मौर्य के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

खड्डा से दुदही जाते समय हेलीकॉप्टर का ईंधन हो गया था खत्म, फाजिलनगर में हुई लैंडिंग

केशव मौर्य के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

कुशीनगर, 28 फरवरी । फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के दुदही में सोमवार को जनसभा को संबोधित करने जा रहे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हेलीकॉप्टर का ईंधन खत्म हो जाने से स्थानीय पावानगर महावीर इंटर कालेज में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

सोमवार को दोपहर करीब दो बजे के आसपास कस्बे में हेलीकॉप्टर को उतरते देख लोग आश्चर्यचकित हो गए क्योंकि किसी भी पार्टी के द्वारा किसी बड़े नेता के आने की सूचना नहीं दी थी। हेलीकॉप्टर उतरते देख सैकड़ों की संख्या में लोग विद्यालय परिसर में पहुंच गये। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होने के बाद पता चला कि इसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद उन्होंने वहां मौजूद पत्रकारों से विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा की। इस दौरान उनके हेलीकॉप्टर में ईंधन डाला गया। उनका हेलीकॉप्टर एक घंटे वहीं रुका रहा। ईंधन भर जाने के बाद वे रवाना हो गए।