मालेगांव बम विस्फोट मामले में गवाही से मुकर गया 18वां गवाह

मालेगांव बम विस्फोट मामले में गवाही से मुकर गया 18वां गवाह

मालेगांव बम विस्फोट मामले में गवाही से मुकर गया 18वां गवाह

मुंबई, 28 फरवरी । मालेगांव बम विस्फोट का 18वां गवाह विशेष कोर्ट में अपनी गवाही से मुकर गया है। गवाह ने एंटी टेररिस्ट स्काड (एटीएस) पर जबरन गवाही दर्ज करने का आरोप लगाते हुए आज आरोपित लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को पहचानने से इनकार कर दिया।

इससे पहले मालेगांव बम विस्फोट के 17 गवाह अपनी गवाही से मुकर चुके हैं। इन गवाहों ने एटीएस पर धमकी देकर आरएसएस से जुड़े नेताओं का नाम लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में एटीएस ने 226 गवाहों की गवाही दर्ज की थी, इनमें से 18 गवाह अपनी गवाही से मुकर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई थी और 101 लोग घायल हुए थे। इस मामले में एटीएस ने कर्नल श्रीकांत पुरोहित, साध्वी प्रज्ञा सिंह आदि की जांच की थी और इन सभी को आरोपित बनाया था।