सपा को वोट देकर भाजपा उम्मीदवारों को लगाएं करंट:अखिलेश यादव
किसान भुखमरी के कगार पर पहुंचा, बाबा को कोई फ़र्क नहीं
रायबरेली,21फ़रवरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को रायबरेली में भाजपा सरकार पर हमलावर रहे। ऊंचाहार विधानसभा के जिगना में आयोजित चुनावी सभा ने उन्होंने कहा कि किसान दिन-रात मेहनत कर खेती करता है,अपनी फसल को बचाने के लिए रात भर खेतों में जाकर रखवाली करता है। जरा सी असावधानी होने पर बेसहारा पशु फसलों को नष्ट कर देते हैं। जिससे किसान किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है लेकिन बाबा को इससे कोई फर्क नहीं।
जनसभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है। शिक्षित बेरोजगार नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। जिन्हें रोजगार मुहैया करवाने में सरकार असफल हो रही है। बिजली -पानी और खाद को लेकर सरकार पर करारा प्रहार किया। बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। प्रत्येक किसान को 2 बोरी डीएपी, तीन बोरी यूरिया निशुल्क दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 15 सौ रुपए पेंशन दी जाएगी।
सरकारी नौकरियों में कार्य करने वाले नवयुवकों को पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। दस लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। ऊंचाहार विधानसभा में लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की जाएगी।अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि ऊंचाहार में बिजली बनाने की परियोजना है।
सभी लोग 440 बोल्ट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना मत साइकिल में देकर करंट लगाने का कार्य करें। सभी जरूरतमंद लोगों को 5 साल तक नि:शुल्क राशन दिया जाएगा। यह भी कहा कि जिस तरह से एनटीपीसी की चिमनियों से धुआं निकल रहा है, उसी तरह आप सभी लोग तेज आने वाली 23 तारीख को साइकिल वाला बटन दबाकर भाजपा का धुआं निकाल दो। दो चरणों के चुनाव में समाजवादी पार्टी लगातार बढ़त की ओर है। आने वाले चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सरकार बनाने जा रही है।
इस मौके पर ऊंचाहार विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मनोज कुमार पांडे,रायबरेली सदर से आरपी यादव,सलोन से डॉ. जगदीश प्रसाद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।