अग्निवीर योजना का विरोध: बिहार में उपद्रव, गोरखपुर में रोकी गईं ट्रेनें
अग्निवीर योजना का विरोध: बिहार में उपद्रव, गोरखपुर में रोकी गईं ट्रेनें
गोरखपुर, 16 जून । अग्निवीर योजना के तहत होने वाली सेना भर्ती के विरोध का असर गोरखपुर में दिखा। बिहार में बवाल का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा। गुरुवार को छपरा स्टेशन पर उपद्रव हुआ तो नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने गोरखपुर में ही रोक दिया। एहतियात के तौर पर कैंट स्टेशन पर ही य़ह ट्रेन रोक दी गई।
इधर, भगवान भास्कर के उग्र रूप से बढ़ी हुई तपिश और गर्मी ने ट्रेन में बैठे यात्रियों को परेशान कर रखा था। ट्रेन में बैठे यात्रियों को पिण्ड के पानी और खाने के सामानों के लिए बार बार नीचे उतरना पद रहा था। इतना ही नहीं, गर्मी से परेशान यात्रियों के साथ बच्चे और नवजातों को काफी दिक्कतें हुई। रेलवे प्रशासन ने उपद्रव की शांति बहाली तक अन्य ट्रेनों को भी रोकने का निर्णय ले रखा है। फिलहाल, ट्रेन संचलन बहाली के आदेश के बाद ही गोरखपुर रेलवे-स्टेशन पर रोकी गई ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा।