प्रतापगढ़ में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
प्रतापगढ़ में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
प्रतापगढ़, 16 जून । प्रतापगढ़ जिले में कल शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर शासन-प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा एक्शन प्लान तैयार किया गया है।एसपी ने बताया कि जनपद के सभी थाना इलाकों में ड्रोन के जरिये उड़ान भरकर छतों पर रखे हुए पत्थर और अवैध गतिविधियों पर पुलिस बल नजर रखेंगे।सदिग्ध इलाको में भारी पुलिस बल पैदल रुट मार्च करेगी। इस दौरान अवैध वाहनों और अवैध लोगों पर पुलिस नजर रखेगी। किसी भी संगठन को इस दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शन की इजाजत नहीं होगी।
एसपी ने अपने मातहतों को निर्देश जारी किया है यदि आदेश का कोई भी उल्लंघन करता है और किसी भी तरह का प्रदर्शन किया जाता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। रुट मार्च की निगरानी को अलग-अलग सेक्टर व जोन में बांटा गया है। पुलिस अफसरों को चौबीस घंटे मोबाइल रहकर अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी का निर्देश दिया गया है।
एसपी ने जुमे की नमाज को लेकर अपील करते हुए कहा कि कल होने वाली जुमे की नमाज को लेकर धर्मगुरुओं ओर राजनीतिक लोगों के माध्यम से भी अपील की गई है कि शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने मोहल्लों की मस्जिदों में ही नमाज अदा करें। इसके साथ ही किसी अफवाह पर ध्यान ना दें और शहर का माहौल खराब ना करें। उन्होंने कहा कि कल होने वाली जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखें।