अभिनेता अनुपम श्याम ओझा के निधन से प्रतापगढ़ में शोक की लहर

अभिनेता अनुपम श्याम ओझा के निधन से प्रतापगढ़ में शोक की लहर

अभिनेता अनुपम श्याम ओझा के निधन से प्रतापगढ़ में शोक की लहर

प्रतापगढ़, 09 अगस्त । प्रसिद्ध टीवी कलाकार और कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अनुपम श्याम ओझा का लंबी बीमारी के बाद रविवार की रात मुंबई के निजी अस्पताल में निधन हो गया। अनुपम ओझा के निधन से प्रतापगढ़ में शोक की लहर है।

अनुपम श्याम उर्फ सज्जन प्रतिज्ञा व बालिका वधू जैसे सुपरहिट सीरियल में भी अभिनय की छाप छोड़ी थी।मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अनुपम श्याम ओझा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम श्याम ओझा जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

अनुपम की प्रसिद्ध फिल्मों में ‘बैंडिट क्वीन’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘द वॉरियर’, ‘थ्रेड’, ‘शक्ति’, ‘हल्ला बोल’, ‘रक्तचरित’ और ‘जय गंगा’ ‘दस्तक’, ‘दिल से’, ‘लगान’, ‘गोलमाल’ और ‘मुन्ना माइकल’ आदि शामिल हैं। इसके अलावा धारावाहिक ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’, ‘हम ने ले ली शपथ’, ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है। टीवी सीरियल ‘प्रतिज्ञा’ में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर वह घर-घर में पॉपुलर हो गए थे।

अचानक तबियत खराब हो जाने के बाद उन्हें मुंबई स्थित लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां 8 अगस्त 2021 की रात 8 बजे उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली। फेफड़े में संक्रमण की बीमारी से वह पिछले कई सालों से जूझ रहे थे।

टीवी सीरियल प्रतिज्ञा से उन्हें घर-घर में ख्याति मिली। इस सीरियल में उन्होंने सज्जन सिंह का रोल निभाया था। इसके बाद से घर-घर में उनकी पहचान सज्जन सिंह के रुप में की जाने लगी थी।

अनुपम श्याम ओझा के असामयिक निधन से प्रतापगढ़ जिले में शोक की लहर हैं। जिले की राजनैतिक, सामाजिक, साहित्यक और शैक्षणिक क्षेत्र के लोगों ने अनुपम श्याम ओझा के निधन पर संवेदना जताई है।

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल, कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती, धर्माचार्य ओम प्रकाश पाण्डेय अनिरुद्ध रामानुजदास, पूर्व सभासद संतोष दुबे, जलशक्ति मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, सांसद संगमलाल गुप्ता, सदर विधायक राजकुमार पाल, विधायक आरके वर्मा समेत अन्य लोगों ने गहरी संवेदना जताई है।