प्रतापगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
प्रतापगढ़ में आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
प्रतापगढ़, 09 अगस्त। जनपद में सोमवार को सभी शहीद स्मारकों और स्थलों पर काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पांच शहीद स्मारक स्थलों तहसील सदर अवस्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, तहसील रानीगंज अवस्थित स्मारक स्थल कहला एवं नमकशायर, तहसील पट्टी अन्तर्गत रूरे तथा तहसील कुण्डा अन्तर्गत कालाकांकर में आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान प्रातःकाल नौ बजे से राष्ट्र भक्ति नारों के साथ शहीद स्मारक स्थल पर पहुॅचकर देश के अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल और व पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया गया। शहीद स्मारक स्थल कहला एवं नमकशायर में उपजिलाधिकारी रानीगंज ने, शहीद स्मारक स्थल रूरे में उपजिलाधिकारी पट्टी, कालाकांकर में उपजिलाधिकारी कुण्डा, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी शहीद स्मारक स्थलों पर सामूहिक रूप से वन्दे मातरम् का गायन किया गया एवं अमर शहीदों को याद किया गया।
जनपद के शहीद स्मारक स्थलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल के सम्बोधन को वर्चुअल के माध्यम से काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का सजीव प्रसारण देखा गया।