डीसीएम की टक्कर से पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत
डीसीएम की टक्कर से पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत
प्रतापगढ़, 24 अप्रैल । जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को डीसीएम की टक्कर से पॉलिटेक्निक कर रहे अमेठी जिले के छात्र की मौत हो गई। हादसे के बाद डीसीएम चालक को वाहन सहित पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कॉलेज में सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक छात्र अमेठी जनपद का रहने वाला है जो प्रतापगढ़ जनपद के चिलबिला स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से अपनी पढ़ाई कर रहा था। हादसे की सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र स्थित उतरपाटी गांव निवासी तुलसीराम विश्वकर्मा साइकिल का काम करके किसी तरह परिवार चलाते हैं। गरीबी के बावजूद वह अपने इकलौते बेटे कृपाशंकर विश्वकर्मा (22) को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनाना चाहते थे। पढ़ाई में तेज कृपाशंकर चिलबिला में स्टेट बैंक के पीछे किराए का कमरा लेकर रहता था। वह चिलबिला पॉलीटेक्निक से मैकेनिकल ट्रेड का छात्र था। रोज की तरह रविवार को हाईवे पर फ्लाईओवर की तरफ जा रहा था। सुरेश मिष्ठान भंडार के सामने प्रयागराज की तरफ से आए डीसीएम ट्रक ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद डीसीएम रोककर ड्राइवर उसकी हालत जानने लगा। तब तक भीड़ जुट गई और ड्राइवर को पकड़ लिया। पुलिस बुलाकर ट्रक व ड्राइवर को सौंप दिया।