प्रतापगढ़ के उप स्टेशन अधीक्षक रेल सेवा से बर्खास्त

प्रतापगढ़ के उप स्टेशन अधीक्षक रेल सेवा से बर्खास्त

प्रतापगढ़, 09 नवम्बर । उप स्टेशन अधीक्षक इबरार अहमद को रेल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। मंगलवार को यह जानकारी होते ही रेलवे कर्मियों में हड़कम्प मच गया। स्टेशन पर ड्यूटी लगाने को लेकर हुए हंगामे के मामले में यह कार्रवाई की गई। स्टेशन अधीक्षक और टीआई को डीआरएम कार्यालय में रोका गया है। अभी दोनों अधिकारियों पर फैसला आना बाकी है।

बीते सात नवम्बर को स्टेशन अधीक्षक एसके यादव ने डिप्टी एसएस इबरार अहमद की ड्यूटी आउटडोर स्टेशन मास्टर के रूप में लगा दी थी। इसे लेकर स्टेशन पर हंगामा हुआ और मामला आरपीएफ थाने तक पहुंचा। हालांकि बाद में समझौता हो गया। स्टेशन अधीक्षक की रिपोर्ट के बाद कार्रवाई शुरू हुई तो मामला गम्भीर हो गया। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सीनियर डीओएम) के रोरा ने दूसरे दिन आठ नवम्बर को लखनऊ तलब किया।

आरोप है कि इबरार अहमद 20-25 बाहरी लोगों के साथ सीनियर डीओएम के चैम्बर में पहुंचकर अभद्रता की और गोली मारने की धमकी दी। सीनियर डीओएम डीआरएम के कार्यालय में गए तो इबरार और उनके साथी वहां भी पहुंच गए। विभाग ने इस मामले को गम्भीरता से लेने के बाद इबरार अहमद को बर्खास्त कर दिया। सीनियर डीओएम ने इस बाबत पत्र भेजा है। मामले में तलब किए गए स्टेशन अधीक्षक एसके यादव और टीआई राजेश कुमार को डीआरएम कार्यालय में ही रोका गया है।