प्रतापगढ़ में हत्यारोपित एसडीएम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
नायब नाजिर का हत्यारोपित एसडीएम निलम्बित, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
प्रतापगढ़, 04 अप्रैल। प्रतापगढ़ जिले के लालगंज तहसील में तैनात रहे उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव की पिटाई से नायब नाजिर की मौत मामले का सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपित एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव को निलम्बित कर दिया है। मुख्यमंत्री ने आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं।
मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद प्रतापगढ़ प्रशासन भी इस मामले में सक्रिय हो गया है। आरोपी एसडीएम को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लखनऊ और सुल्तानपुर भेजी गयी हैं।
बता दें एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह लालगंज तहसील में तैनात रहे। इस दौरान 30 मार्च को रात नौ बजे तीन अन्य लोगों के साथ तहसील के नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा के आवास पर पहुंचकर उसकी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी थी। गम्भीर रुप से घायल नायब नाजिर को ट्रेड यूनियन के नेता हेमंत नंदन ओझा की मदद से चिकित्सीय परीक्षण कराकर उपचार कराया जा रहा था। एक अप्रैल को इलाज के दौरान सुनील कुमार की मौत हो गयी। नायब नाजिर की मौत के बाद जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल के निर्देश पर मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी। मृतक के बेटे सुधीर शर्मा की तहरीर पर लालगंज कोतवाली में एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद से एसडीएम फरार हैं।
जिलाधिकारी ने उन्हें फौरन लालगंज से हटाकर जिला मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया है। लालगंज के नए एसडीएम के रुप में अर्जुन सिंह को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच सीआरओ को सौंपी थी और पूरे प्रकरण से शासन को अवगत कराया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गम्भीर मानते हुए आरोपी एसडीएम को निलम्बित कर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया है।