एसडीएम को गिरफ्तारी के लिए कलेक्ट्रेट में तालाबंदी
एसडीएम को गिरफ्तारी के लिए कलेक्ट्रेट में तालाबंदी
बिजनौर, 4 अप्रैल । जनपद प्रतापगढ़ की तहसील लालगंज में एसडीएम द्वारा वरिष्ठ सहायक की पीट-पीट कर हत्या किये जाने की जानकारी मिलने के बाद कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाते हुए कार्यालयों में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया तथा दोषी एसडीएम की शीघ्र गिरफ्तारी करने व मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री के नाम दिये गये विज्ञापन में इस घटना को विभत्स बताते हुए प्रदेश में गुण्डाराज होने की बात कही है तथा एसडीएम द्वारा वरिष्ठ सहायक की तहसील बुलाकर पिटाई से अधमरा कर छोड़ा गया, क्रूरता की सारी सीमा लांघते हुए एसडीएम ने अस्पताल में जाकर इलाज करा रहे बाबू को गला घोंट कर मार दिया जिसमें जिला अस्पताल के चिकित्सक, सीएमओ भी मिले हुए हैं।
आज प्रदेश के कर्मचारी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं क्योंकि रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तार नही करना इसका बड़ा प्रमाण है। कर्मचारी संगठन इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से मांग करती है कि मृतक सुनील शर्मा के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजा दिया जाये।
सुनील शर्मा के आश्रितों को नौकरी में समायोजित किया जाये। कर्मचारी संगठन ने एक सप्ताह में गिरफ्तारी नहीं होने प्रांत स्तर पर आन्दोलन करने की घोषणा की है। धरने में अध्यक्ष सतीश वर्मा, महामन्त्री बीना रानी, अजय कुमार वर्मा, हरवीर सिंह, मो. उस्मान, राजेन्द्र सिंह, अनीस अहमद, मुकेश कुमार, नरेन्द्र कुमार संजीव शर्मा, योगेन्द्र, नृपेंद्र और जगराम सिंह आदि कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।