अमर्यादित भाषा के लिए तत्काल क्षमा मांगें पार्टी सांसद - अनुप्रिया पटेल

अमर्यादित भाषा के लिए तत्काल क्षमा मांगें पार्टी सांसद - अनुप्रिया पटेल

अमर्यादित भाषा के लिए तत्काल क्षमा मांगें पार्टी सांसद - अनुप्रिया पटेल

लखनऊ, 19 अक्टूबर । अपना दल एस की अध्यक्ष और केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को कहा कि मैंने अपने पार्टी के सांसद को निर्देशित कर दिया है कि वह अपने अनुपयुक्त और अमर्यादित भाषा के लिए तत्काल क्षमा  प्रार्थना मांगें।

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसी भी जाति या धर्म के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग करना अपना दल एस का हिस्सा नहीं है। अपना दल अपने गठन के समय से ही वंचित, शोषित और दबे कुचले लोगों के लिए संघर्ष करती आयी है।

उन्होंने कहा कि एक वीडियो सामने आयी है और जिसकी भाषा अमर्यादित है। मेरी पार्टी उसकी घोर निंदा करती है। किसी भी परिस्थिति में किसी भी जाति या धर्म विशेष के प्रति अपशब्दों का या फिर अमर्यादित भाषा का उपयोग नहीं होना चाहिए।

अपना दल एस के सांसद पकौड़ी लाल कोल ने सोनभद्र में पुत्र एवं विधायक राहुल प्रकाश के प्रचार करते हुए दो जातियों पर अमर्यादित टिप्पणी की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।