यूक्रेन से प्रतापगढ़ सुरक्षित पहुंची छात्रा
यूक्रेन से प्रतापगढ़ सुरक्षित पहुंची छात्रा
प्रतापगढ़, 03 मार्च । प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा गुरूवार को सुबह यूक्रेन से अपने घर पहुंची। तुलापुर गांव की संध्या सिंह यूक्रेन से अपने घर पंहुचते ही परिजनों से मिली। उसने मौत के मुंह से निकल कर आने की कहानी बताई। बेटी को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस लिया।
घर पहुंचने की जानकारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संध्या सिंह को वाराणसी बुलाया है। प्रधानमंत्री के बुलाने पर डीएम डॉ नितिन बंसल ने एसडीएम की गाड़ी भेजकर संध्या को वाराणसी भेजा। यूक्रेन के इवानो में रहकर एमबीबीएस की सेकेंड सेमेस्टर की तैयारी कर रही थी संध्या। 27 फरवरी को दस किलोमीटर पैदल चलकर एयरपोर्ट पहुंची और 28 फरवरी को फ्लाइट से रवाना हुई। 2 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर आर्मी में सूबेदार पद पर तैनात पिता विमल कुमार ने उसे रिसीव किया। तीन मार्च की सुबह वह घर पंहुची और परिजनों को पूरी आप बीती बताई। बेटी के सकुशल वापस आने के बाद परिजन और गांव के लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं, बेटी को प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी बुलाए जाने पर लोगों की खुशी दुगुनी हो गई।