पेंशनर के सेवानिवृत्त होने के तीन दिन के अन्दर ऑनलाईन होगा भुगतान : वरिष्ठ कोषाधिकारी
ई-पेंशन पोर्टल का मुख्यमंत्री ने किया गया वर्चुअल शुभारम्भ
प्रतापगढ़, 01 मई । आगामी माहों में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय कर्मचारियों के सुविधा हेतु ई-पेंशन पोर्टल का वर्चुअल शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ लोकभवन में किया। जनपद स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में किया गया। जिसमें जनपद के लगभग 100 से अधिक पेंशनर उपस्थित रहे।
वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू ने बताया कि ई-पेंशन पोर्टल की प्रक्रिया में सेवारत कार्मिक सेवानिवृत्त के छह माह पूर्व अपनी लाॅगिन आईडी से पेंशनर फार्म भरकर अपने कार्यालयाध्यक्ष को ऑनलाईन भेज देगा। तत्पश्चात् सम्बन्धित आहरण वितरण अधिकारी फार्म को पेंशन निर्गतकर्ता अधिकारी को भेज देगें। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है। पेंशनर अथवा डीडीओ को कोई भी प्रपत्र कहीं नहीं भेजना है। पेंशनर को सेवानिवृत्त होने के तीन दिवस के अन्दर उपादान तथा राशिकरण का भुगतान ऑनलाईन ही कर दिया जायेगा। प्रथम भुगतान हेतु कोषागार कार्यालय में पेंशनर की व्यक्तिगत उपस्थिति की आवश्यकता नहीं होगी। इस प्रक्रिया में प्रत्येक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा रमेश सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सौम्य मिश्र, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी डीपी सिंह, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश तथा कोषागार के समस्त कर्मचारी व पेंशनर उपस्थित रहे।