गरीब परिवारों के सुख -समृद्धि का आधार बनी मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना -सांसद आर के सिंह पटेल
चित्रकूट के दो लाख परिवारों को केंद्र सरकार ने मुफ्त बांटे गैस सिलेंडर और चूल्हे
चित्रकूट,09 नवम्बर । बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने मंगलवार को इंडेन गैस एजेंसी कर्वी में आयोजित समारोह में उज्जवला योजना के तहत चयनित 175 गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि उज्जवला योजना मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुंए से निकलने वाले आंसुओें से निजात दिलाने की मंशा से उज्जवला योजना की शुरूआत की गई थी। यह योजना देश के गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। बताया कि पहले चरण में जहां यूपी के आकांक्षी जिले चित्रकूट में एक लाख 80 हजार मुफ्त गैस सिलेंडर बांटे गये थे। वहीं दूसरे चरण में 36 हजार लोगों को निःशुल्क सिलेंडर वितरित किये जा रहे है।
मंगलवार को मुख्यालय स्थित इंडेन गैस एजेंसी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद आर के सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार गरीबों के चहुमुखी विकास के प्रति संकल्पित है। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला और पीएम आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। योजना के लाभ से गरीब परिवारों को लकड़ी के चूल्हे से छुटकारा मिला है। उन्होेने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से वंचितों, गरीबों, किसानों और नवजवानो आदि के जीवन में खुशहाली आयीं है।
उन्होंने बताया कि चित्रकूट जिले में पहले चरण में एक लाख 80 हजार तथा दूसरे चरण में 36 हजार गरीब महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन बांटे जा रहे है। बताया कि 2022 तक चित्रकूट जिले के सभी गरीब परिवार उज्जवला योजना से आच्छादित किये जायेगें।वही मोदी सरकार पीएम आवास योजना के तहत हर गरीब परिवार को पक्की छत देने को संकल्पित है। बताया कि 2024 तक इस महत्वाकांक्षी योजना से हर गरीब परिवार को लाभान्वित किया जायेगा।उन्होंने अधिक से अधिक गरीब परिवारों से केंद्र और प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ लेकर अपने जीवन में समृद्धि आने की अपील की गई। कार्यक्रम में इंडेन गैस एजेंसी के संचालन रामबहोरी, जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0महान, वरिष्ठ भाजपा नेता माया देवी प्रजापति,शक्ति प्रताप सिंह,प्रदीप सिंह आदि सैकडों लोग मौजूद रहें।