चार चोरों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया तीन लाख का माल

अपराध नियंत्रण में चित्रकूट पुलिस की बड़ी उपलब्धि

चार चोरों के कब्जे से पुलिस ने बरामद किया तीन लाख का माल

चित्रकूट, 09 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर राजापुर पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर माल समेत चार चोरों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

मंगलवार को राजापुर थाना पुलिस ने चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा किया है। सिकरी गांव के संतोष मिश्र पुत्र बृजमोहन मिश्र ने थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके घर का ताला तोडकर चोर जेवर समेत 20 हजार रुपये चुरा ले गये हैं। पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर चोरी का खुलासा कर अभय सिंह पुत्र शंकरदयाल सिंह सिकरी, पंकज सिंह पुत्र रामसखा सिंह सिकरी, सचिन सिंह पुत्र गुलजार सिंह सिकरी व कन्हैया तिवारी पुत्र रामलखन सिकरी को दबोचकर चोरी के तीन लाख रुपये कीमत के गहने व नौ हजार रुपये नकद बरामद कर जेल भेजा है। पुलिस टीम मंे दरोगा सूबेदार बिन्द, दरोगा पवन कुमार प्रधान, सिपाही पवन पटेल, रोशन सिंह व रोहित कुशवाहा शामिल रहे।

इसी क्रम में बहिलपुरवा थाने के दरोगा शिवमणि मिश्रा की टीम ने धीरेन्द्र कुमार पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी नयापुरवा मजरा रुकमाबुजुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाली कर्वी पुलिस ने वारंटी रमेश पाल पुत्र मंगल पाल निवासी चकभूपत रजौला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।