आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चित्रकूट में दो किसानों की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चित्रकूट में दो किसानों की मौत

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चित्रकूट में दो किसानों की मौत

चित्रकूट,30 अगस्त। जिले के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ -साथ पीड़ित परिजनों को ढ़ाढस बांधते हुए शासन -प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।

चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र के ढरकनपुरवा निवासी किसान सुखराम कोल (45) सोमवार की दोपहर धान की फसल की निगरानी कर रहा था। इसी बीच बारिश होने पर वह पुरवा की ओर लौट रहा था तभी रास्ते में उस पर आकाशीय बिजली गिर गई, जबकि अन्य किसान बाल बाल बचे। परिजन उसे गंभीर हालत में सीएचसी लाए, इलाज के कुछ देर बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक की पत्नी मुन्नी देवी का रो- रोकर बेहाल है। उसके दो पुत्र अजय व अमित व एक पुत्री नीलू है।

वहीं दूसरी घटना जिले के शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के बिहारा ग्राम पंचायत अंतर्गत बरगदहापुर की है। जहां किसान कैलाश यादव (28) सोमवार को अपने मवेशी खेत के पास चराने गया था। तभी बिजली की चपेट में आ गया, परिजन अस्पताल लाए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी धर्मपाल यादव और श्याम बिहारी ने बताया कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था। पिता के साथ खेती बाड़ी और मजदूरी कर परिवार चलाता था।वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने की खबर मिलने पर नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा राजस्व टीम के साथ बरगदहा पुरवा माजरा बिहारा पहुंचे। मृतक कैलाश (34 ) पुत्र रज्जू के परिजनों सांत्वना देते हुए नायब तहसीलदार कर्वी ने पीड़ित परिजनों को शासन -प्रसाशन से हर सम्भव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।