पुलिस को मिली सफलता, पांच लाख कीमत के 38 मोबाइल फोन किया बरामद

एसपी धवल जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा

पुलिस को मिली सफलता, पांच लाख कीमत के 38 मोबाइल फोन किया बरामद

चित्रकूट,11 जनवरी । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी की अगुवाई में गुमशुदा 38 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया। बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग पांच लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से मंगलवार को कहा कि पुलिस लोगों के गुमशुदा मोबाइल के प्रति खासी संवेदनशील है। लोगों के मोबाइल फोन में आवश्यक डाटा रहता है। फोन के गुम होने पर लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसे में पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए 38 मोबाइल फोन बरामद किये हैं। जिनकी लगभग कीमत पांच लाख रुपये है।

उन्होंने बरामद मोबाइल फोन को मोबाइल धारकों को पुलिस कार्यालय में फोन सौंपे। मोबाइल फोन लोगों के विभिन्न तिथियों में खोये थे। ऐसे लोगों ने फोन खोने बाबत सूचना दी थी। सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी की अगुवाई में फोन को बरामद किया है। टीम में सर्विलांस प्रभारी एमपी त्रिपाठी, दरोगा राधाकृष्ण तिवारी, दरोगा संदीप पटेल, दरोगा अनिल साहू, सिपाही जितेन्द्र कुमार, रोहित सिंह, आशीष कुमार, आदित्य, धर्मेन्द्र व राहुल शामिल रहे।