महाराष्ट्र में 49,599 लोगों को लगी बूस्टर डोज, टीकाकरण का आंकड़ा 14 करोड़ के पार
महाराष्ट्र में 49,599 लोगों को लगी बूस्टर डोज, टीकाकरण का आंकड़ा 14 करोड़ के पार
मुंबई, 11 जनवरी । महाराष्ट्र में फ्रंट लाइन वर्कर और बुजुर्गों को कोरोना रोधी दवा की बूस्टर डोज दी जा रही है। सूबे में अब तक 49,599 लोगों को बूस्टर डोज दी गई है। इसी तरह टीकाकरण में आगे बढ़ते हुए राज्य में अब तक 14 करोड़ से अधिक लोगों को टीके दिए जा चुके हैं।
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 11,342 टीकाकरण केंद्रों के माध्यम से सोमवार को कुल 9 लाख 4 हजार 807 टीके लगाए गए। राज्य में अब तक कुल 14 करोड़ एक लाख16 हजार 308 टीके लगाए जा चुके हैं। इसमें 8 करोड़ 36 लाख 33 हजार 529 लोगों को टीके की पहली और 5 करोड़ 64 लाख 33 हजार 180 को दूसरी खुराक दी गई है। अभी 2 करोड़ 72 लाख 3 हजार 349 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जानी बाकी है।
सोमवार से राज्य में शुरू किए गए बूस्टर डोज अभियान को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। पहले दिन 26,293 स्वास्थ्यकर्मियों और 8,517 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बूस्टर डोज लिया। साथ ही 60 साल से अधिक 14,789 पात्र लाभार्थियों ने बूस्टर डोज ली। इसी तरह राज्य में तीन जनवरी से लेकर अब तक कुल 20 लाख 14 हजार 852 किशोरों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए हैं। इसमें सर्वाधिक पुणे जिले में एक लाख 98 हजार 859 टीके लगाए गए हैं।