प्रयागराज में हुई पांच सदस्यों की हत्या मामले में क्लू देने वालों को मिलेगा पच्चीस हजार

प्रयागराज में हुई पांच सदस्यों की हत्या मामले में क्लू देने वालों को मिलेगा पच्चीस हजार

प्रयागराज में हुई पांच सदस्यों की हत्या मामले में क्लू देने वालों को मिलेगा पच्चीस हजार

प्रयागराज, 24 अप्रैल। थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में हुई पांच लोगों की हत्या मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को हत्यारों की सूचना देने वालों को पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया है। इतना ही नहीं क्लू देने वाले का नाम अतिगोपनीय रखा जाएगा।

थरवई के खेवराजपुर गांव में शनिवार की भोर हुई एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या मामले का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित सातों टीमें सक्रिय है। संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। इसके साथ ही गंगापार क्षेत्र में विगत कुछ वर्षो में हुई इस तरह की मिलती जुलती सभी घटनाओं की समीक्षा की जा रही है। वारदात के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज एवं वारदात के आस-पास सक्रिय सभी नम्बरों की सक्रियता पर सर्विलांस की टीमे जुटी हुई और सभी संदिग्ध नम्बरों की जांच कर रही है।

घटनास्थल से मिले महत्वपूर्ण क्लू को लेकर गहन जांच करते हुए उन्हें विकसित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

एसटीएफ़ से समन्वय बनाकर तफ़तीश जारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गंगापार के सभी 13 थाना क्षेत्रों में राजपत्रित अधिकारियों की टीम भेजी है ताकि वहां की पुलिसिंग के बारे में 12 घण्टे के भीतर रिपोर्ट दें, ताकि पुलिसिंग को और भी मज़बूत किया जा सके। इसक साथ ही महत्वपूर्ण सूचना या क्लू देने वाले को पच्चीस हजार का ईनाम देने की घोषणा किया है।


एसएसपी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि नई विकसित होती कॉलोनियों और गांव के किनारे पर स्थित एकांत में बने घरों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए सजग किया जा रहा है। इसके साथ पुलिस कर्मचारियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।


रात्रि क़ालीन पुलिसिंग को और भी अधिक मज़बूत करने के लिए जोर दिया जा रहा है। इस दौरान जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रात बारह बजे से चार बजे भोर तक ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर चलने वाले लोगों से गहन पूछताछ करने का निर्देश दिया है।

एसएसपी ने कहा कि ज़ोनल चेकिंग सिस्टम को किया जा रहा और भी मज़बूत, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन के आस-पास के क्षेत्रों में घुमंतू टाइप के रहने वाले लोगों से सघन पूछताछ करने का निर्देश दिया।

बताया कि पुलिस की टीमें तेजी से कार्य कर रही है। पांच की हत्या मामले में 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अबतक कुछ क्लू भी मिले हैं। जिसे पुष्ट करने एवं वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने पर तेजी से कार्य जारी है।



पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि अतिशीघ्र ही ब्लाइंट केस का सही खुलासा करने की दिशा में कार्य जारी है।