प्रतापगढ़ : सात विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को 24.48 लाख मतदाता करेंगे मतदान

प्रतापगढ़ : सात विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को 24.48 लाख मतदाता करेंगे मतदान

प्रतापगढ़ : सात विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को 24.48 लाख मतदाता करेंगे मतदान

प्रतापगढ़, 09 जनवरी । उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तिथियों का ऐलान हो गया है। इसी के तहत जिले की सात विधानसभा सीटों पर आगामी 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा। तारीखों की घोषणा होते ही जनपद में आचार संहिता पूरी तरह प्रभावी हो गई है। रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में बने सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सात विधानसभा सीटों में पट्टी, कुंडा, रानीगंज, रामपुर खास, सदर प्रतापगढ़, रानीगंज और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बाबागंज है। सभी सात विधानसभा सीटों पर 24,48,274 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद में 18,070 दिव्यांग मतदाता है, सभी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए मध्य स्थलों पर सुविधा प्रदान की जाएगी। जनपद में 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 37,330 है। जनपद में जेंडर रेशियो 875 है। जनपद में 1671 मतदान केंद्र और 2812 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। जनपद में 217 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे मतदान की देखरेख करेंगे। सात विधानसभा क्षेत्र को 31 जोन में बांटा गया है। मतदान के पहले एक सप्ताह पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण सभी मतदाताओं को कर दिया जाएगा। मतदान दिवस के दिन सभी बीएलओ अपने बूथ पर मतदाता सूची के साथ मौजूद रहेंगे जो मतदाताओं को उनकी भाग संख्या और क्रम संख्या के बारे में जानकारी देते रहेंगे।



जिले में आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। होर्डिंग पोस्टर बैनर 72 घंटे के अंदर पूरी तरह से उतार दिए जाएंगे यदि 72 घंटे के बाद किसी भी पार्टी का प्रचार प्रसार का पोस्टर बैनर बगैर अनुमति के मिलता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से किसी भी नए कार्य की घोषणा नहीं की जाएगी ना ही कोई नया शिलान्यास और लोकार्पण किया जाएगा। बगैर अनुमति के कोई भी प्रचार सामग्री का इस्तेमाल कहीं भी नहीं किया जाएगा।



जनपद में उड़नदस्ता की 21 टीमें लगाई गई हैं। एक एमसीसी टीम का गठन किया गया है। स्थाई निगरानी टीम का गठन किया गया है। सभी विधानसभा में एक-एक सहायक व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। सात वीडियो निगरानी टीम गठित की गई है। सात वीडियो अवलोकन की टीम गठित की गई है। सात लेखा टीम का गठन किया गया है। मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति का गठन भी किया गया है जो पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कार्यों को करेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और अपर जिला अधिकारी मौजूद रहे