सर्वाइकल कैंसर पर सर्वाइकल कैंसर माह की बैठक कर दी जागरूकता बचाव व उसके उपाय की जानकारी:- डॉक्टर सोनिया तिवारी
सर्वाइकल कैंसर पर सर्वाइकल कैंसर माह की बैठक कर दी जागरूकता बचाव व उसके उपाय की जानकारी:- डॉक्टर सोनिया तिवारी
सर्वाइकल कैंसर कि जागरूकता के लिए आज कमला नेहरू मेहमोरिअल हॉस्पिटल की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया तिवारी वा जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा संयुक्त वर्चुअल बैठक कर इसकी जागरूकता वा इससे बचाव तथा इलाज के बारे में बताया गया।
इस दौरान कमला नेहरू की डॉक्टर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिया तिवारी ने महिलाओं को बताया कि पैप स्मीयर टेस्ट महिलाओं को हर 3 साल में करते रहना चाहिए।
जितनी पहले डिटेक्ट होता है उतना ही आसान हो जाता है इलाज करना।महिलाओं और लड़कियों को इसकी वैक्सीनशन करवाना चाहिए ।
विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किन कारणों की वजह या आदतों की वजहों से सर्वाइकल कैंसर होने के चांसेज ज्यादा होते हैं।
गूगल जूम पर वर्चुअल बैठक के दौरान प्रयागराज शहर की लगभग दो दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया जिसमें प्रमुख रुप से जिला महिला उद्योग व्यापार मंडल की जिलाअध्यक्ष श्रीमती अवंतिका टंडन ,महामंत्री श्रीमती पल्लवी अरोरा, प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती अनिता जायसवाल, उपाध्यक्ष हिना खान, कोषाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, वरिष्ठ सलाहकार रागनी चंदेल, आयोजक सचिव मोनीय गौड़, जय प्रियदर्शनी ,रमा अग्रवाल , गोपिका सिंह, अंकिता महेश्वरी , विजेता भाटिया , सुमन, तृप्ति पंवार,ज्योति आदि महिलाएं मौजूद रही।