कानपुर में दूसरा अस्थि कलश बैंक शुरु

कानपुर में दूसरा अस्थि कलश बैंक शुरु

कानपुर में दूसरा अस्थि कलश बैंक शुरु

जनपद में पूर्व में ही एक अस्थि कलश बैंक सनातन धर्म मंदिर कौशलपुरी में संचालित है। शनिवार को भैरोघाट विद्युत शवदाह केंद्र में दूसरे अस्थि कलश बैंक की स्थापना नगर के पूर्व महापौर कैप्टन जगतवीर सिंह द्रौण के साथ पंडित रामजी त्रिपाठी ने वैदिक विधि विधान से पूजन कर जनमानस की सेवा में समर्पित किया।

युग दधीचि देहदान संस्थान के प्रमुख मनोज सेंगर ने बताया कि विगत कोरोना काल में काल कलवित होने वालों की अस्थियां से बैंक पूरी तरह भर गया था। इसके लिये इस बैंक की स्थापना की गई। अब इस बैंक में 70 अस्थि कलश रखने क्षमता है। आगामी गुप्त नवरात्रि के समापन पर इन अस्थियों का भू—विसर्जन किया जायेगा। शहर के बाहरी घाटों पर भी जो अस्थियों को संचित कर रहे हैं। ड्योढ़ी घाट और बिठूर में स्थापित हैं वो भी अपने इस कार्य में अपनी सहभागिता कर रहे हैं।

<div id="M687099ScriptRootC1106595">
</div>

इस कार्यक्रम में संस्था की महासचिव माधवी सेंगर, आयकर अधिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल,सीमा अग्रवाल, शेषनारायण (पप्पू) आदि विशेष रूप से उपस्थित रहें।