योगी सरकार कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का बनेगी सहारा, हर महीने 4000 रुपये

योगी सरकार कोरोना से अनाथ हुए बच्चों का बनेगी सहारा, हर महीने 4000 रुपये

कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों की देखभाल के लिए खास योजना को लागू किया गया है। जिसका नाम उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना रखा गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार ऐसे बच्चों के बालिग होने तक 4000 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएगी। ये सहायता उनके केयरटेकर को दी जाएगी। वहीं 10 साल से कम आयु वाले बच्चों के लिए बाल गृह में व्यवस्था की जाएगी जिसका खर्च सरकार उठाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में अनाथ हुई बेटियों की शादी में सरकार 1.10 लाख रुपये तक की मदद करेगी।

सीएम योगी ने कुछ दिन पहले ही कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए राज्य के बच्चों की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया था।