प्रयागराज: मोबाइल लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक की तलाश
प्रयागराज: मोबाइल लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, एक की तलाश

प्रयागराज, 31 मार्च (हि.स.)। सराय ममरेज थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार को कटहरा बाजार के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने लुटेरों के कब्जे से एक मोटर साइकिल और एक लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में हण्डिया के वार्ड नम्बर 4 के निवासी रमा भारतीया पुत्र सूर्यबली भारतीया, इसी वार्ड का निवासी मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद बाऊल, हण्डिया के मुंगरांव गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र हरिशचन्द्र यादव है। पुलिस टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि, 3 जनवरी 2025 को सरायममरेज थाना क्षेत्र के चौका गांव निवासी भुवनेश्वर नारायण मिश्र पुत्र कैलाशनाथ अपने घर से बारी जा रहे थे। इस दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार चार अज्ञात लोग उनकी मोबाइल छीनकर फरार हो गए। उस मोबाइल को सरायममरेज के चफला निवासी मंगलेश कुमार पुत्र रमेश कुमार को बेच दिया था। इस सम्बंध में पीड़ित की सूचना पर पुलिस टीम जांच कर रही थी। जिसके परिणाम स्वरूप उक्त तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया।
---------------