यूपी की भूमिका बढ़ाने के साथ होगा औद्योगिक विकास : नन्दी

प्रदेश में एयरपोर्ट और उड़ानों का जाल बिछाने में सफल रहे नन्दी

यूपी की भूमिका बढ़ाने के साथ होगा औद्योगिक विकास : नन्दी

प्रयागराज, 30 मार्च । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक बार फिर बनी भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई और निवेश प्रोत्साहन मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री नन्दी खुद एक कारोबारी और उद्योगपति हैं। औद्योगिक विकास, निर्यात और निवेश जैसा महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी नन्दी को देने के पीछे सरकार की मंशा उनके इन्हीं अनुभवों का लाभ उठाने की है। खुद कारोबारी होने से वह इस वर्ग के लोगों की समस्या और आवश्यकता करीब से जानते हैं। जिसका फायदा प्रदेश के हर स्तर से उद्यमियों को मिल सकता है।

मंत्री नन्दी ने बताया कि जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना सौ परसेंट देकर निर्वहन करेंगे। नन्दी ने कहा कि पिछले कार्यकाल में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन किया। कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में केवल दो एयरपोर्ट संचालित थे, आज नौ एयरपोर्ट संचालित हैं। आठ एयरपोर्ट 95 प्रतिशत बन गए हैं। चार एयरपोर्ट 60 परसेंट बन गए हैं, चार और एयरपोर्ट मास्टर प्लान बन गए हैं, जिन पर वर्क शुरू होना है। कहा कि आज 21 एयरपोर्ट और पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य अपना उत्तर प्रदेश बनने जा रहा है। नन्दी ने कहा कि जो जेवर एयरपोर्ट अभी तक केवल चुनावी झुनझुना हुआ करता था विपक्षी दलों के लिए, उस पर भी लगातार काम करके भारत सरकार, प्रदेश सरकार व अन्य अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर बाधाओं को दूर करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया।


नन्दी ने कहा कि 2023 तक जेवर एयरपोर्ट बन कर तैयार भी हो जाएगा। पूरे प्रदेश में एयरपोर्ट का जाल बिछाया गया। पहले 24 उड़ान थी, इस समय प्रदेश में 80 से अधिक उड़ानें उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन के बाद अब औद्योगिक विकास में भी मील का पत्थर साबित करने का प्रयास किया जाएगा। पूरी जिम्मेदारी और क्षमता के साथ काम किया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी वाले देश में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके।