सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कोविड की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों पर की बैठक
प्रयागराज के संगम सभागार में सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अहम बैठक की। इस बैठक में संभावित तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों क लेकर चर्चा की गई। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने डोर-टू-डोर सर्वे कार्यों में और तेजी लाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे कार्य में लक्षणयुक्त लोग चिन्हित किये जाये उनको तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र्रों पर उनकी कोविड-19 की जांच अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि 20-20 गांवों का क्लस्टर बनाकर निगरानी समितियों के माध्यम से सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी निर्माणाधीन ऑक्सीजन गैस प्लांटों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर जांच कार्यवाही नियमित रूप से करते रहने के निर्देश दिये है। सांसद महोदया के द्वारा एम्बुलेंस के बारे में जानकारी लिये जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 में 32 एम्बुलेंस लगाये गये हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं सैनेटाइजेशन का कार्य अभियान के रूप में चलाये जाने के लिए कहा है।