देश में अवैध घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा : हाईकोर्ट

अमेरिकी नागरिक की नेपाल बॉर्डर से देश में अवैध घुसपैठ का मामला

देश में अवैध घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा : हाईकोर्ट

प्रयागराज, 25 जनवरी । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि नेपाल बॉर्डर से विदेशी नागरिकों की देश में अवैध घुसपैठ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। महाराजगंज बार्डर के जिले के एसपी की पोस्ट संवेदनशील है। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में हलफनामा सावधानीपूर्वक देना चाहिए।

कोर्ट ने अमेरिकी नागरिक की देश में घुसपैठ मामले में एसपी महाराजगंज के हलफनामे को संतोषजनक नहीं माना और कहा कि यह एक विदेशी नागरिक का अवैध घुसपैठ के लिए अभियोजन का गम्भीर व संवेदनशील मामला है।

कोर्ट ने अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर व एसपी महाराजगंज को हलफनामे के साथ 31 जनवरी को हाजिर होने का निर्देश दिया है और एडीजी से कहा है कि हलफनामे के साथ पासपोर्ट व बीजा में फर्जी इंट्री के मैटीरियल दाखिल करें। एसपी से संतोषजनक हलफनामा दाखिल न करने की सफाई मांगी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट ने अमेरिकी घुसपैठिए स्काट ब्वायड नाक्स की जमानत अर्जी पर दिया है। याची के अधिवक्ता का कहना है कि महाराजगंज जिले में याची को नेपाल बॉर्डर लांघकर देश में अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने जमानत अर्जी पर एसपी से हलफनामा मांगा था। हलफनामे में एसपी महाराजगंज ने अधूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विवेचना एफआरआरओ एवं सेंट्रल फॉरेन ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन को सौंपा गया है। किन्तु आगे क्या हुआ इसके बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया। संवेदनशील मुद्दे को महत्व नहीं दिया गया।

कोर्ट ने कहा अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर कई जरूरी काम करने होते हैं। कोर्ट सामान्यतया अधिकारियों को नहीं बुलाती। किंतु विदेशी नागरिक की घुसपैठ का संवेदनशील मामला होने के कारण दोनों अधिकारियों को तलब किया गया है। अर्जी की सुनवाई 31 जनवरी को होगी।