शादी विवाह के सीज़न को देखते हुए बाज़ार खुलने की माँग: प्रयाग व्यापार मंडल

शादी विवाह के सीज़न को देखते हुए बाज़ार खुलने की माँग: प्रयाग व्यापार मंडल

प्रयाग व्यापार मंडल द्वारा एक पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा गया ।इस पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री  से निवेदन किया गया की कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश का उद्योग व व्यापार पूरी तरह से त्रस्त है।इस स्थिति में व्यापारी  को बिजली का बिल , हाउस टैक्स, कर्मचारियों का वेतन एवं दुकान के अन्य ख़र्चों का भुगतान करना असम्भव हो रहा हैं।

इस समय देश व प्रदेश में शादी विवाह का सीजन चल रहा है ।दुकानें बंद होने के कारण से शादी वाले दोनों परिवार को शादी के सामान जैसे ज़ेवर ,कपड़ा एवं अन्य विभिन्न सामान ख़रीदने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जिसके कारण से तमाम शादियां लोगों को टालनी पड़ रही है या टूट भी रहीं है।यह स्थिति समाज के सभी वर्गों के लिए कष्टदायक है।
यदि बाज़ार  बंद कराना बहुत आवश्यक हो तो ऐसी दशा में प्रतिदिन सुबह या शाम को पाँच घंटा बाज़ार खोलने की व्यवस्था बनायी जाए।ऐसी व्यवस्था गुजरात सरकार द्वारा अहमदाबाद व सूरत जैसे महानगरों में पाँच घंटा बाज़ार खुलने के लिए दी गयी हैं।

यह माँग पत्र उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल के आवाहन पे पूरे प्रदेश के ज़िलों से मुख्यमंत्री  को भेजा जा रहा हैं।

माँग रखने वालों में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा , महामंत्री सोहैल अहमद ,अनिता जैसवाल ,अरुण केसरवानी,सुशील खरबंदा , राना चावला ,शिवशंकरसिंह , जगदीश गुलाटी,  गिरधारीलाल अग्रवाल ,केशव मोहन गुप्ता , उमेश केसरवानी , अन्नु दुबे , सरदार परमजीत सिंह,इंदर मध्यान , ललित मोहन गुप्ता ,अम्बरीश खुराना , रविंद्र नैयर , शरद सक्सेना , मनीष सचदेव , दिनेश  सिंह ,महमूद अहमद  , विजय वैश , ओम् प्रकाश अग्रहरी , रोहित केसरवानी , मो० शाहिद बबलू शगुन , अजय मेहरोत्रा , सरदार प्रीतम सिंह ,आशीष केसरवानी , अनिमेष अग्रवाल , आशीष अरोरा , सुरेश गुप्ता , सरदार दिलजीत सिंह , अखिलेश सिंह , अतुल केसरवानी , धनंजय सिंह , राजेश गुप्ता , ज्ञान केसरवानी , राकेश जैन ,अनिल कुशवहा पार्षद , विनय टंडन ,राजीव नैयर , अरविंद जैसवाल ,संजय गुप्ता , शानू यादव , रानु गोटा , श्याम केसवानी , प्रमोद बंसल , धर्मेंद्र दिवेदी ,

राकेश जैसवाल नैनि , निखिल मलंग , अनूप केसरवानी , संजय अग्रवाल ,  रविंद्र गिरी , नरेश कुँद्रा , अनुज अग्रवाल , सलामत हार्ड्वेर,अजय अवस्थि ,अशोक अरोरा , मो० आमिर , आरिज खान ,पार्षद साहिल अरोरा व अन्य व्यापारि रहें।