डॉ बंसल हत्या का 'जेल कनेक्शन'
प्रयागराज में सनसनीखेज डॉक्टर बंसल हत्याकांड को लेकर यूपी एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। STF के मुताबिक जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉक्टर एके बंसल की हत्या एडमिशन माफिया आलोक सिन्हा ने सुपारी देकर करवाई थी। और इस वारदात को प्रतापगढ़ के दो शूटरों ने किया था। जिसमें से शोएब को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। जिसपर 50 हजार का इनाम भी था। उसने पूछताछ में बताया कि डॉक्टर बंसल की हत्या में कैबिनेट मंत्री पर हमले का आरोपी दिलीप मिश्रा और प्रयागराज का अपराधी अख्तर भी शामिल था।
शोएब ने पूछताछ में खुलासा किया कि डॉक्टर बंसल ने अपने बेटे के एडमिशन के लिए आलोक सिन्हा को 55 लाख रुपये दिए थे लेकिन उसने एडमिशन कराने की जगह वो रुपये हड़प लिए। जिससे नाराज डॉक्टर बंसल ने केस कर उसे जेल भिजवा दिया था।
STF के अधिकारियों के मुताबिक शोएब पर हत्या के चार मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं।