प्रधानमंत्री मोदी के हाथों लोकार्पित होने के बाद गंगा में सीएनजी नावों का क्रेज

दुल्हन की तरह सजे नमो घाट पर भीड़, 500 नाव राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी के हाथों लोकार्पित होने के बाद गंगा में सीएनजी नावों का क्रेज

वाराणसी, 07 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने के बाद सीएनजी नावों का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है। गुरुवार शाम दुल्हन की तरह सजे खिड़किया घाट (नमो घाट) पर सीएनजी नावों में नौकायन के लिए युवा पहुंचते रहे। युवा नावों की फोटो भी सोशल मीडिया में शेयर करते रहे।

पतित पावनी उत्तरवाहिनी गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक दूरगामी कदम के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी दौरे में पेट्रोल और डीजल से पर्यावरण अनुकूल ईंधन कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) में रूपांतरित 500 नावों को राष्ट्र को समर्पित कर दिया। इन नावों को यहां नमो घाट पर गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा निर्मित भारत का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन से सीएनजी की आपूर्ति की जा रही है। गेल की निगमित सामाजिक दायित्व पहल के अंतर्गत वाराणसी नगर निगम (वीएनएन) के सहयोग से पेट्रोल/डीजल से संचालित होने वाली नावों का रूपांतरण कर इन्हें सीएनजी से संचालन हेतु भी सक्षम बनाया गया है। वाराणसी नगर निगम ने वाराणसी स्मार्ट सिटी को इस परियोजना के समन्वयक के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि मेकॉन लिमिटेड सीएनजी नावों के रूपांतरण के लिए इंजीनियरिंग और परामर्शदायी सेवाएं प्रदान कर रहा है।