प्रयागराज साहित्यकारों एवं रचनाकारों की धरती : केशव प्रसाद मौर्य
डबल इंजन की सरकार सर्व समाज के लिए समर्पित : उपमुख्यमंत्री
प्रयागराज, 07 जुलाई । प्रयागराज साहित्यकारों और रचनाकारों की धरती है, जिनके द्वारा रचित कविताएं देश दुनिया को मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। साहित्य का यह पौधा निश्चित रूप से समाज को एक नई दिशा देगी।
यह बातें उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरूवार की सायं साहित्य संगम प्रकाशन प्रयागराज द्वारा प्रकाशित जिला पंचायत सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता रणजीत सिंह द्वारा लिखित पुस्तक कविता संग्रह ‘मन गुंजन’ के विमोचन के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ नया करने की कोशिश करना चाहिए जिससे कि वह समाज को कुछ नया रंग दे सके। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार देश और सर्व समाज के लिए समर्पित है और जनता के आशीर्वाद से 37 साल बाद उत्तर प्रदेश में कोई सरकार लगातार दूसरी बार बनी है। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस प्रकार हम पर विश्वास किया है उस विश्वास को टूटने नहीं देंगे। आगे कहा कि प्रयागराज में 2019 की दिव्य और भव्य कुंभ की चर्चा और पूरे विश्व में है और हमारी सरकार आने वाले 2025 के दिव्य और भव्य कुंभ की तैयारियां शुरू कर चुकी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने कहा कि मन गुंजन से मन गुंजित हुआ और साहित्य का यह पौधा निश्चित रूप से समाज में एक अच्छा स्थान बनाएगा। यह मन गुंजन कविता का संग्रह जिसमें अध्ययन नीति प्रीति और सामाजिक सरोकार और हर विधियों से पूरक है जो समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगी और मार्गदर्शन देगी। उन्होंने कहा जब देश और समाज संकट से घिरा होता है तो साहित्यकारों की रचना उस संकट से उबरने के लिए मार्ग प्रशस्त करती है।
इस अवसर पर मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रशांत सिंह पटेल ने कहा कि अधिवक्ता समाज देश और दुनिया को नेतृत्व देने वाला समाज है। आज अधिवक्ता रणजीत सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से अधिवक्ता समाज का मस्तक और ऊंचा किया है। सांसद केसरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह ने मन गुंजन पुस्तक कविता संग्रह की उपलब्धियों को बताते हुए बधाई दी।
कार्यक्रम का समापन करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। संचालन आभा मधुर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, पूर्व मंत्री विक्रमाजीत मौर्य, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, प्रवीण पटेल, विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव, सुरेंद्र चौधरी, महापौर अभिलाषा गुप्ता, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, कमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, जिला अध्यक्ष यमुनापार विभवनाथ भारती, गंगापार अश्वनी दुबे, कुंज बिहारी मिश्रा, वरुण केसरवानी, राजेश केसरवानी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, गया प्रसाद निषाद, संजय कुशवाहा, राजू पाठक, गिरिजेश मिश्रा, राजन शुक्ला एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।