फिरोजाबाद: सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत
फिरोजाबाद: सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत

फिरोजाबाद, 17 अप्रैल थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत हुए सड़क हादसे में वृहस्पतिवार को मामा-भांजे की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
घटना थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर गांव जरौली कला स्थित एक स्कूल के समीप हुई। वृहस्पतिवार को यहां मोटरसाइकिल सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घायल को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाने के साथ ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं घायल ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतकों की पहचान जनपद आगरा के बोदला जगदीशपुरा निवासी आकाश शर्मा (18) व उसके मामा विष्णु (19) के रूप में की है। दोनों लोग सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला जयराम स्थित मौसी के घर लौट रहे थे तभी वह हादसे का शिकार हुए। हादसे में विष्णु की मौके पर ही मौत हुई थी जबकि आकाश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है। इधर हादसे की सूचना पाकर अस्पताल आए परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उनका रो-रो कर बुरा हाल था।इस सम्बंध में थाना प्रभारी टूंडला का कहना है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।